Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

BJP में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता गौरव वल्लभ, बोले- सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता

New Delhi: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2 बड़े चेहरों ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. पहले बॉक्सर विजेंद्र सिंह और आज कांग्रेस के बड़े नेता एवं प्रवक्ता गौरव वल्लभ बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. 

इससे पहले गौरव ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कहा कि वे सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जिस दिशाहीन तरीके से आगे बढ़ रही है, उससे वे सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। विनोद तावडे ने गौरव वल्लभ और बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.

गौरव वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा अपना इस्तीफा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा. मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता. इस कारण मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं.’

आगे उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि, ‘भावुक हूं और मन व्यथित है. काफी कुछ कहना चाहता हूं, लिखना चाहता हूं और बताना चाहता हूं. लेकिन मेरे संस्कार ऐसा कुछ भी कहने से मना करते हैं. फिर भी मैं आज अपनी बातों को आपके समक्ष रख रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि सच को छुपाना भी अपराध है. ऐसे में मैं अपराध का भागी नहीं बनना चाहता.’