Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गोपाल राय ने की पटाखे न जलाने की अपील, बोले- दिल्ली एक्यूआई में सुधार हुआ

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों से गुजारिश की है कि वे दिवाली पर पटाखे न जलाएं बल्कि मिट्टी के दीए जलाएं। गोपाल राय ने कहा कि शुक्रवार को भारी बारिश और तेज हवा चलने के बाद दिल्ली का एक्यूआई कम हो गया है, लेकिन आने वाले दिनों में कई और बड़ी चुनौतियां हैं।

गोपाल राय ने कहा कि दिवाली पर पटाखे फोड़ने और छोटे बायोमास जलाने से दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई बढ़ सकता है। गोपाल राय ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों से अपील है कि वे दिवाली पर पटाखे न जलाएं।उन्होने कहा कि ये रोशनी का त्योहार है, इसलिए लोग मिट्टी के दीए जलाएं। 

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश से दो सप्ताह से देखने को मिली खतरनाक धुंध से बड़ी राहत मिली है।