Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रांसजेंडर समुदाय को सौगात, दिल्ली के RML अस्पताल में शुरू होगी स्पेशल OPD

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष ओपीडी की शुरुआत हुई। इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष ओपीडी और रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, "इस ओपीडी में ट्रांसजेंडरों से संबंधित सभी सुविधाएं शामिल हैं। ओपीडी में विशेष विभाग जैसे मनोचिकित्सा, एंडोक्रिनोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, साइकोलॉजिकल असेसमेंट भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा अगर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को किसी दूसरे विभाग की आवश्यकता होगी तो वो सुविधा भी उन्हें दी जाएगी। उनके लिए हार्मोनल उपचार और परीक्षण मुफ्त होंगे।"

डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि ये विशेष ओपीडी हर शुक्रवार को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए खुली रहेगी। ट्रांसजेंडरों के पंजीकरण के लिए अलग से काउंटर भी बनाया गया है।