Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्लीवासियों को 500 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, एलजी सक्सेना और सीएम केजरीवाल ने दिखाई हरी झंड़ी

दिल्ली के उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की 500 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक ये हाल के दिनों में की गई सबसे बडी शुरुआत होगी। इसके बाद दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या बढ़कर 1300 हो जाएगी। जोकि भारत के किसी भी शहर में सबसे ज्यादा है।

कैलाश गहलोत ने कहा कि बसें सुरक्षा, आराम, जीपीएस, सीसीटीवी के मामले में वर्ल्ड क्लास हैं। और हर बस की ट्रैकिंग कमांड सेंटर से की जा रही है। बस में पैनिक बटन बनाए गए हैं। जब भी कोई पैनिक बटन दबाता है तो उसकी जानकारी तुरंत दिल्ली पुलिस और डीटीसी कमांड सेंटर को जाती है। 

गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य राजधानी में बसों की संख्या को 10,480 तक पहुंचाना है। जिसमें से 80 प्रतिशत बसें इलेक्ट्रिक होंगी।