Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गहलोत सरकार बैकफुट पर है और बौखलाई हुई है, राजस्थान में ईडी के छापों पर गजेंद्र शेखावत

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान में सिलसिलेवा पेपर लीक घोटालों की वजह से वहां के युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है।

गजेंद्र शेखावत ने कहा, "लगातार 19 बार तक राजस्थान में जिस तरह से पेपर लीक हुआ, उसके कारण राजस्थान के 70 लाख युवा जो कई प्रतियोगी परीक्षों में शामिल हुए थे, उनका न केवल भविष्य अंधकार में चला गया, बल्कि भर्ती व्यवस्था से भी प्रदेश के लोगों, युवाओं और उम्मीदवारों के परिवारों का विश्वास सरकार पर खत्म हो गया।"

उन्होंने कहा कि सरकार और उसमें बैठे लोग इस पर लीपापोती कर रहे हैं। गजेंद्र शेखावत ने कहा, "शुरुआत में जब पेपर लीक का मामला सामने आया था, तो गहलोत साहब ने कहा था कि इस तरह की घटनाएं होना सामान्य बात है और दूसरे प्रदेशों में भी इस तरह की घटनाएं होती हैं। ईडी की हालिया कार्रवाई से गहलोत सरकार बैकफुट पर है और बौखलाई हुई नजर आ रही है।"

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान में कथित पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महुआ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के ठिकानों पर छापेमारी की।