Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ईडी से सवाल पूछने वाले केजरीवाल पर गौरव भाटिया का तंज, कहा- वह अराजकता उदाहरण है

New Delhi: बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ईडी के समन को इलीगल बताने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि ये कहना गलत नहीं होगा कि शराब घोटाले का सरगना ईडी से कह रहा है कि वो अपना समन वापस ले ले। वे ईडी से सवाल जवाब कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर अराजकता का कोई उदाहरण है, जिसके डीएनए में अराजकता है -वे अरविंद केजरीवाल हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि उन्हें जारी किए गए ईडी समन "इलीगल" थे और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उन्हें प्रचार करने से रोकने के लिए एक राजनैतिक साजिश का हिस्सा थे।

उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों से पहले उन्हें गिरफ्तार करने के लिए समन जारी करने की पूरी कवायद की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने चौथी बार समन जारी किया था और उन्हें 18 जनवरी या 19 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा था।