Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गांधी परिवार को अपने 'पापों' की कीमत चुकानी होगी, नेशनल हेराल्ड केस पर बीजेपी का पलटवार

नई दिल्ली: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संपत्तियों और शेयरों को जब्त करने की आलोचना करने वाली कांग्रेस पार्टी को लेकर कहा कि गांधी परिवार को अपने पापों की कीमत चुकानी होगी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गांधी परिवार नेशनल हेराल्ड अखबार की संपत्तियों को अपनी निजी संपत्ति बताता है, जबकि वो स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत है। 

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद मे कहा कि सार्वजनिक संपत्ति की लूट और बेईमानी के खिलाफ अगर कार्रवाई की जाती है कि तो ये लोकतंत्र का हनन कैसे है?

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नेशनल हेराल्ड अखबार के पास कई शहरों में संपत्तियां है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसके शेयर को हस्तांतरित करके इन महंगी संपत्तियों को हड़प लिया है। दोनों के पास कंपनी में 76 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। 

उन्होंने बताया कि गांधी परिवार ने न केवल पार्टी की विरासत को हथिया लिया है बल्कि उस फ्रीडम मूवमेंट की प्रोपर्टी लीगेसी को भी हथिया लिया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इनकम टैक्स समेत जांच एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट का भी रुख किया, लेकिन उन्हें वहां भी राहत नहीं मिली।