Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

G20 Summit 2023: विमानों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने बनाईं टीमें, किए खास इंतजाम

डायल यानी दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर ने बुधवार को कहा कि उसने जी20 (G20) शिखर सम्मेलन से संबंधित आगमन और प्रस्थान संचालन की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बनाई है। शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा।

डायल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसने शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों के लिए एयरपोर्ट पर कई इंतजाम किए हैं।

डायल ने कहा है कि, "दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बनाई है जो जी20 के आगमन और प्रस्थान ऑपरेशंस की निगरानी करेगी ताकि आने वाले प्रतिनिधियों के लिए अनुभव सुखद हो।"

एयरपोर्ट ऑपरेटर विदेश मंत्रालय (एमईए), गृह मंत्रालय (एमएचए) जैसे अलग-अलग  सरकारी विभागों और दिल्ली सरकार के साथ मिलकर आने वाले मेहमानों को जरूरी मदद देने के लिए काम कर रहा है।

बयान में कहा गया है कि यात्रियों को शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी देने के लिए स्टैंडीज और कटआउट लगाए गए हैं। शिखर सम्मेलन के लिए एयरपोर्ट की नजदीकी सड़कों के किनारे आर्टिस्टिक डिजाइनर फव्वारे, मूर्तियां और सजावटी फूलों के गमले लगाए गए हैं। इसके अलावा टर्मिनलों को बढ़िया होर्डिंग्स से सजाया गया है।

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को डायल ऑपरेट करता है। ये देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। यहां से रोजाना करीब 1,300 उड़ानों का संचालन होता है। डायल जीएमआर समूह के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम है।