Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

इस साल में दूसरी बार इस तारीख को तक आम जनता के लिए खुलेगा 'अमृत ​​उद्यान'

नई दिल्ली: इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति भवन मे मौजूद 'अमृत उद्यान' एक साल में दूसरी बार आम जनता के लिए खोला जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 अगस्त 2023 को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में 'दूसरे उद्यान उत्सव' का उद्घाटन करेंगी।

राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नाविका गुप्ता ने कहा कि, "हमने इस साल जनवरी से मार्च तक अमृत ​​उद्यान को दो महीने के लिए खोला था। इस दौरान 10 लाख से ज्यादा लोगों ने 'अमृत उद्यान' का दौरा किया। माननीय राष्ट्रपति ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रपति भवन का दौरा करें।"

इस बार अमृत उद्यान आम जनता के लिए 16 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक 'दूसरे उद्यान उत्सव' के तहत सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खोला जाएगा। राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से एंट्री होगी। रखरखाव के लिए सोमवार को ये बंद रहेगा।