Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नोएडा-दिल्ली सीमा पर किसानों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने संसद तक मार्च करने से रोका

Noida News: उत्तर प्रदेश पुलिस के बैरिकेडिंग लगाने के बाद नोएडा-दिल्ली सीमा पर उतरे हजारों किसानों को संसद तक मार्च करने से रोक दिया गया। किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली से सटी सभी सीमाओं और किसान चौक समेत कई जगहों पर बैरिकेड लगाए गए हैं।

भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में किसान संसद की ओर मार्च करने की प्रस्तावित योजना के साथ गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर जमा हुए। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने पहले ही बुधवार और गुरुवार के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी थी।

दोपहर एक बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, डीएनडी लूप, कालिंदी कुंज पुल, दलित प्रेरणा स्थल के आसपास, अट्टा चौक और नोएडा में रजनीगंधा चौक पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान समूह दिसंबर 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों की अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले बढ़े हुए मुआवजे और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।