Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंदर सिंह बीजेपी छोड़ हुए कांग्रेस में शामिल, कहा- 'विचारधारा में वापसी'

New Delhi: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंदर सिंह और उनकी पूर्व विधायक पत्नी प्रेमलता मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए, जिसे उन्होंने एक दशक पहले छोड़ा था। करीब एक महीने पहले उनके बेटे बृजेंद्र सिंह भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं।  78 साल के बीरेंदर सिंह किसान नेता स्वर्गीय सर छोटू राम के नाती हैं और 2014 में ये कांग्रेस छोड़कर बीजेपी से जुड़ गए थे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में बीरेंदर सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री रहे। इनके पास ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय का भी प्रभार रहा। कांग्रेस में वापसी पर बीरेंदर सिंह का कहना था कि ये उनके लिए ना सिर्फ घर वापसी है, बल्कि विचार वापसी है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, हरियाणा विधानसभा की पूर्व अध्यक्ष किरण चौधरी, पंजाब की पूर्व उप मुख्यमंत्री रजिंदर कौर भट्टल और एआईसीसी के ओबीसी सेल के प्रमुख कैप्टन अजय सिंह इस मौके पर मौजूद थे। कुमारी शैलजा ने कहा कि इस प्रभाव जरुर होगा, क्योंकि ये पुराने नेता हैं, पार्टी का हिस्सा रहे हैं, इनकी वापसी से पार्टी को मजबूती मिलेगी।