Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर ने कांग्रेस छोड़ी, बीजेपी में लौटे

New Delhi: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, जो पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। गुरुवार को वो अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी में फिर से शामिल हो गए। शेट्टर ने बीजेपी के साथ अपने लंबे जुड़ाव का हवाला दिया और कहा कि उनके कई शुभचिंतक चाहते हैं कि वो वापस पार्टी में शामिल हों।

लिंगायत नेता कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और राजीव चन्द्रशेखर, कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र और मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की मौजूदगी में जगदीश शेट्टार फिर से बीजेपी में शामिल हुए। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री  नेता अमित शाह से मुलाकात की है।

उन्होंने पिछले साल अप्रैल में बीजेपी छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें हुबली-धारवाड़ से चुनाव में टिकट दिया था लेकिन वो हार गए थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें एमएलसी बनाया था। ये पद अब उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के लिए छोड़ दिया है। शेट्टार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ है।