Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी कांग्रेस में शामिल, पंजाब की इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब के पटियाला से आम आदमी पार्टी (एएपी) के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। धर्मवीर के पटियाला सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है। गांधी ने 2014 में एएपी के टिकट पर परनीत कौर को हराकर लोकसभा चुनाव जीता था। 

2016 में गांधी ने एएपी छोड़ कर अपना खुद का दल ‘नवां पंजाब पार्टी’ बनाया। उन्होंने सोमवार को अपनी पार्टी का भी कांग्रेस में विलय कर दिया। 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और पंजाब के प्रभारी देवेंद्र यादव, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने गांधी का पार्टी में स्वागत किया।

बाजवा ने कहा कि उनके शामिल होने से कांग्रेस मजबूत होगी। वड़िंग ने कहा कि ऐसे पेशेवरों का पार्टी में शामिल होना एक अच्छा संकेत है।