Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चुनावी खर्चे में हवाला कनेक्शन और अवैध धन के सबूत आए सामने- स्मृति ईरानी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के चुनाव खर्च के लिए अवैध सट्टेबाजी संचालकों के हवाला ऑपरेशन और अवैध धन के इस्तेमाल के चौंकाने वाले सबूत सामने आए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दावा किया कि फोरेंसिक विश्लेषण और एक 'कैश कूरियर' के दिए गए बयान से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है जो कि जांच का विषय है। 

38 साल के कथित एजेंट असीम दास को ईडी ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5.39 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। उसे कथित तौर पर यूएई से ऐप प्रमोटरों के खास तौर पर, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनाव खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के लिए भेजा गया था।