Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, हमें कृत्रिम बारिश या ऑड-ईवन के लिए तैयार रहना होगा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि गुरुवार रात को अचानक हुई बारिश से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। रात भर हुई बारिश से शुक्रवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता में तेजी से सुधार हुआ और 10 दिनों से ज्यादा समय से छाई धुंध साफ हो गई।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि मुझे लगता है कि अगर हवा की गति इससे तेज रही तो प्रदूषण का स्तर आसानी से कम हो जाएगा। गोपाल राय ने कहा कि रात भर हुई बारिश की वजह से प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति से बाहर आ गया है।

कृत्रिम बारिश की जरूरत पर गोपाल राय ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करने जा रहे हैं। गोपाल राय ने कहा कि हम कृत्रिम बारिश का प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट में पेश कर रहे हैं क्योंकि इसके लिए हमें बहुत सारी अनुमतियों की जरूरत है।