Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली: आठवें इंडिया आर्ट फेस्टिवल का आगाज, 400 कलाकारों ने पेश की 3,500 कलाकृतियां

दिल्ली में गुरुवार को इंडिया आर्ट फेस्टिवल का आठवां संस्करण शुरू हुआ। फेस्टिवल में 400 कलाकारों ने 3,500 बेहतरीन कलाकृतियां प्रस्तुत की हैं। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित फेस्टिवल में कलात्मक शैलियों और अभिव्यक्तियों की समृद्ध टेपेस्ट्री है। शैलीबद्ध आलंकारिक, अमूर्त रचनाओं, पारंपरिक स्वादों से लेकर वास्तुशिल्प भव्यता, सीनरी, धार्मिक कला और वन्यजीव कला तक अद्वितीय कला रूप दिखाए गए हैं।

चार दिन चलने वाले फेस्टिवल में 100 से ज्यादा मनभावन बूथ लगे हैं। शैली के लिहाज से चाहे स्थिर जीवन हो, परंपरा पर आधारित पेंटिंग हो, वन्य जीवन हो या कलाकार पावनी नागपाल की देवी दुर्गा और उनके नौ अवतारों को समर्पण, तमाम कलाकृतियां दर्शकों के लिए मनोरम खूबसूरती पेश करती हैं।

फेस्टिवल में आर्टिफीशियल गैलरी, आर्टिफियर, ऑरा प्लैनेट, एमिनेंट आर्ट गैलरी, स्पीकिंग आर्ट फ़ाउंडेशन, स्टूडियो 55 आर्ट गैलरी और दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता और दुबई की कई गैलरी शामिल हैं। कला प्रेमियों के लिए शानदार पेशकश के अलावा फेस्टिवल में कई फ्यूजन शो, लाइव संगीत, मंत्रमुग्ध कर देने वाली लाइव पेंटिंग और फिल्म स्क्रीनिंग भी होती है।

दर्शकों का मानना है कि फेस्टिवल असीमित रचनात्मकता की प्रस्तुति है। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। इंडिया आर्ट फेस्टिवल की स्थापना 2011 में हुई थी। इसकी शाखाएं मुंबई और बेंगलुरू में भी हैं। फेस्टिवल भारत में प्रमुख समकालीन कला की पेशकश बन चुका है। खास कर मध्य-स्तरीय कला दीर्घाओं के साथ-साथ उभरते, मध्य-करियर कलाकारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। ये फेस्टिवल पांच नवंबर को खत्म होगा।