Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ED के कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए और कोर्ट के आदेश का इंतजार: AAP

AAP: मंत्री आतिशी ने कहा कि, "इन समन को अरविंद केजरीवाल जी ने हाई कोर्ट में चैलेंज किया। ईडी ने पुरजोर विरोध किया। ईडी ने हाई कोर्ट को कहा कि अरिवंद केजरीवाल जी की एप्लीकेशन है, जो उनका केस है, उसको तुरंत डिसमिस कर दिया जाए। लेकिन हाई कोर्ट ने डिसमिस नहीं किया। हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है और ईडी को उसका जवाब जो देने को कहा है।" 

"वो खुद इंतजार नहीं कर रही है कि राउज एवेन्यू कोर्ट का क्या फैसला आता है। भाई आप खुद कोर्ट गए, आपने खुद वहां पे एप्लीकेशन डाली, अब आप कोर्ट के फैसले का इंतजार करिए, कोर्ट इस मामले को देख रही है। तो हम तो बस ईडी को यही कि कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करिए। जब ये मैटर कानूनी व्यवस्था और न्यायालय के तहत विचाराधीन है तो आप उनके फैसले का इंतजार करें।"

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि, "बीजेपी का एक ही उद्देश्य है कि अरविंद केजरीवाल को इस चुनाव से कैसे अलग रखा जाए। अरविंद केजरीवाल जी को कैसे जेल में डालकर इस पार्टी को तोड़ा जाए, वो अरविंद केजरीवाल जी को भविष्य में अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी के रूप में देखते हैं और चूंकि उनको डर है केजरीवाल से इसलिए ये उनका षड़यंत्र है और षड़यंत्र का हिस्सा है। तो ये तो बीजेपी के आप ऑफिस चले जाइए हेडक्वार्टर, वहां से पूछो कि भाई कब गिरफ्तार करना चाहते हो, ये उन्हें तय करना है, लेकिन जो मर्जी वो कर लें, अरविंद केजरीवाल को अगर ये गिरफ्तार कर भी लेंगे तो जनता का प्यार उल्टा कई गुना और बढ़ेगा, पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा, केजरीवाल को कोई नुकसान नहीं होगा।"

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय को कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए समन के मामले में अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, "इन समन को अरविंद केजरीवाल जी ने हाई कोर्ट में चैलेंज किया। ईडी ने पुरजोर विरोध किया। ईडी ने हाई कोर्ट को कहा कि जो अरिवंद केजरीवाल जी की एप्लीकेशन है, जो उनका केस है, उसको तुरंत डिसमिस कर दिया जाए। लेकिन हाई कोर्ट ने डिसमिस नहीं किया। हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है और ईडी को उसका जवाब देने को कहा है।"

पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा, "बीजेपी का एक ही मकसद है अरविंद केजरीवाल को इस चुनाव से अलग रखना। अरविंद केजरीवाल जी को कैसे जेल में डालकर इस पार्टी को तोड़ा जाए, क्योंकि वो अरविंद केजरीवाल को भविष्य में अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी के रूप में देखते हैं।