Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए गिरफ्तार करना चाहती है ED: मंत्री आतिशी

DELHI: दिल्ली मंत्री आतिशी सिंह का कहना है कि, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसलिए हाई कोर्ट गए हैं ताकि प्रवर्तन निदेशालय उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न कर सके, क्योंकि ये बहुत साफ है कि ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसी नहीं है। ईडी सिर्फ बीजेपी का पॉलिटिकल टूल है। आज इस पॉलिटिकल टूल का इस्तेमाल किसी जांच के लिए नहीं बल्कि विपक्ष को ख़त्म करने के लिए किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल ये तय करने के लिए किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकें। इसका इस्तेमाल ये तय करने के लिए किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो जाएं और सलाखों के पीछे चले जाएं। अगर ईडी का मकसद सिर्फ जांच है तो वो कोर्ट में खड़े होकर ऐसा क्यों नहीं कहते। कल जब हमने हाई कोर्ट में अपील दायर की, तो ईडी ने इसका पुरजोर विरोध किया। वो सिर्फ ये क्यों नहीं कह सकते थे कि वो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं करना चाहते, वो सिर्फ उन्हें जांच के लिए बुलाना चाहते हैं। ईडी की मंशा 100 पर्सेंट क्लियर है। वो केवल बीजेपी के इशारे पर केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है, ताकि वो लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकें।"