Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Excise policy case: सर्च वारंट के साथ सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची ईडी की टीम

New Delhi: शराब नीति मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद ईडी की टीम दिल्ली पुलिस के सीनियर आधिकारियों के साथ गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था।

उन्होंने कहा कि एजेंसी की टीम मामले में समन देने के लिए केजरीवाल के आवास पर गई है। अधिकारी ने बताया कि टीम ने मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारियों को ये भी बताया कि उसके पास तलाशी वारंट है।
आम आदमी पार्टी (एएपी) प्रमुख इससे पहले  एजेंसी के कई समन में जांच के लिए नहीं गए थे। 

इससे पहले दिन में जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की दिल्ली हाई कोर्ट की बेंच ने मामले में केजरीवाल को कार्रवाई से कोई सुरक्षा देने से इनकार कर दिया। बेंच ने आप नेता के आवेदन को आगे विचार के लिए 22 अप्रैल को लिस्ट किया है।

ये मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी को तैयार करने में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था। मामले में एएपी नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी के ओर से दायर आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि आरोपित उत्पाद शुल्क नीति तैयार करने के लिए केजरीवाल के संपर्क में थे, जिसके एवज में उन्हें लाभ हुआ, उसके बदले में उन्होंने पार्टी को रिश्वत दी।