Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

व्हाट्सएप पर 'विकसित भारत संपर्क' संदेश भेजना बंद करें, चुनाव आयोग ने सरकार को दिए निर्देश

New Delhi: चुनाव आयोग ने गुरुवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि व्हाट्सएप पर 'विकसित भारत संपर्क' का बल्क मैसेज भेजना तुरंत बंद करें। मामले की शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को निर्देश जारी किया है। आयोग ने मंत्रालय से उसके निर्देशों का पालन करने की रिपोर्ट भी मांगी है।

मंत्रालय ने आयोग को बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र के साथ संदेश 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे। मंत्रालय ने कहा कि हो सकता है उनमें से कुछ मैसेज नेटवर्क समस्या या दूसरी टेक्निकल वजहों से देरी से डिलीवर हुए हों।

चुनाव आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकारी योजनाओं का प्रचार करने वाले मैसेज अभी भी नागरिकों के फोन पर भेजे जा रहे हैं।

कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने संदेश पर आपत्ति जताई थी और चुनाव आयोग से आदर्श आचार संहिता के इस उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।