Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

दुष्यंत गौतम ने नीतीश सरकार पर लगाए आरोप, कहा- अंग्रेजों की तरह विभाजन पैदा करने की कर रही कोशिश

नई दिल्ली: बीजेपी के महासचिव दुष्यंत गौतम ने मंगलवार को जाति सर्वेक्षण को लेकर बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर आरोप लगाया है कि वो अंग्रेजों की तरह समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने को काम कर रहे हैं। दुष्यंत गौतम ने कहा कि उन्हें लगता है कि पीएम मोदी की 'सबका साथ, सबका विकास' पहल के तहत सभी समुदायों के लोग आगे बढ़ रहे हैं और उनका विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार देश को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को जाति सर्वेक्षण के नतीजे जारी किए। इस सर्वेक्षण से पता चला है कि ओबीसी और इकोनॉमिक बैकवर्ड क्लास (ईबीसी) राज्य की कुल आबादी का 63 फीसदी हैं। बिहार के मुख्य सचिव विवेक सिंह ने जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी की। 

आंकड़ों के अनुसार, राज्य की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ से कुछ ज्यादा है और इसमें  अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36 प्रतिशत आबादी के साथ सबसे बड़ा सामाजिक वर्ग है। इसके बाद अन्य पिछड़ा वर्ग की आबादी 27.13 प्रतिशत है।