Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति को कहा अलविदा, कहा- मेरा ईएनटी क्लिनिक मेरा कर रहा इंतजार

New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पहली लिस्ट दो मार्च को जारी कर दी। इसमें कई दिग्गजों के टिकट कटे तो कई नए चेहरों को जगह मिली। इसी क्रम में दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा सीट से डॉ. हर्षवर्धन का टिकट भी काट दिया गया और उनकी जगह प्रवीण खंडेलवाल को मौका दिया गया। इसके बाद उन्होंने राजनीति से सन्यास की घोषणा कर दी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबी पोस्ट लिखकर इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा, ”30 साल से भी ज्यादा के राजनीतिक करियर में मैंने सभी पांच विधानसभा, दो लोकसभा चुनाव लड़े और वो सभी बड़े अंतर से जीते और पार्टी संगठन, राज्य, केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम भी किया। अब मैं अपनी जड़ों की ओर वापस जाने की अनुमति चाहता हूं।"

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पचास साल पहले जब मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की इच्छा के साथ कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला लिया तो मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श वाक्य था। दिल से एक स्वयंसेवक बनकर, मैं कतार के आखिरी शख्स की सेवा करने की कोशिश करता रहा हूं। मैं दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को मानने वाला रहा हूं। तत्कालीन आरएसएस नेतृत्व के कहने पर मैं चुनावी मैदान में आया था। 

वो लोग मुझे इसलिए मना पाए क्योंकि मेरे लिए राजनीति का मतलब हमारे तीन मुख्य शत्रुओं- गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ने का मौका था। सांसद ने कहा कि वे दो बार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने आगे लिखा, “मेरी एक अद्भुत पारी रही जिसके दौरान मैं आम आदमी की सेवा करने के लिए जुनूनी तौर पर जुटा रहा। मैंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में भी काम किया। ये विषय मेरे दिल के करीब है।"

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पहले मुझे पोलियो मुक्त भारत बनाने की दिशा में काम करने औ फिर कोविड 19 के संक्रमण के दौरान उससे जूझ रहे हमारे लाखों देशवासियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करना बड़े सौभाग्य की बात है।

उन्होंने कहा कि मुझे स्वीकार करना चाहिए कि मैं भारत के इतिहास में सबसे गतिशील प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मिलकर काम करना एक बड़ा सौभाग्य मानता हूं। देश उनकी फिर से सत्ता में  वापसी की कामना करता है। उन्होंने कहा, "मैं आगे बढ़ता हूं, मैं वास्तव में इंतजार नहीं कर सकता। मुझे वादे निभाने हैं और सोने से पहले मीलों चलना है! मेरा एक सपना है। मैं जानता हूं कि आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा। कृष्णा नगर में मेरा ईएनटी क्लिनिक भी मेरी वापसी का इंतजार कर रहा है।"

2014 में, डॉ. हर्षवर्धन ने चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कपिल सिब्बल को हराया था, जबकि 2019 के चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल को हराया था।