Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

सदर बाजार में घटी चुनाव प्रचार सामग्री की मांग, व्यापारियों की बढ़ी चिंता

दिल्ली का सदर बाजार थोक के माल के लिए देशभर में प्रसिद्ध है, इस वक्त देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है तो यहां के बाजार भी पार्टियों के चुनाव चिन्ह और नारों से छपी हुई टी-शर्ट, हाथ से पकड़े जाने वाले पंखे, गमछे और रिस्टबैंड से सजे हुए हैं। लेकिन दुकानदारों का कहना है कि इस बार खरीददारी और ऑर्डर बहुत कम आ रहे हैं। इसलिए उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।

व्यापारियों का कहना है कि चुनाव का पहला चरण नजदीक है लेकिन बाजार बहुत सुस्त है। एक व्यापारी का कहना है कि उसने करीब 50 लाख का माल लगाया है लेकिन माल की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है। 

दूसरे व्यापारी का कहना है कि बीजेपी की 'अब की बार 400 पार' टी-शर्ट और टोपी की सबसे ज्यादा मांग है और कांग्रेस का झंडा दूसरे नंबर पर हैं और आम आदमी पार्टी के माल की डिमांड खासकर केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बहुत कम हो गई है। वहीं एक व्यापारी का कहना है कि उन्हें इस चुनाव में कम डिमांड का पहले से ही अनुमान था।

 पारंपरिक रुप से बैज और झंडे चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली चीजे हैं, जोकि क्वालिटी और साइज के आधार पर डेढ़ रुपये से 50 रुपये और 100 रुपये तक हो सकती है। व्यापारियों का कहना है कि ज्यादातर चुनावी माल मुंबई के साथ-साथ गुजरात के सूरत और अहमदाबाद से मंगाया जाता है। लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं, जिसका पहला चरण 19 अप्रैल को होगा और आखिरी एक जून को। चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे।