Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली में फरवरी महीने में सबसे बेहतर एयर क्वालिटी दर्ज

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में नौ साल में ऐसा पहली बार है जब फरवरी महीने में एयर क्वालिटी सबसे बेहतर दर्ज की गई। इस बार फरवरी महीने के  ज्यादातर दिनों में एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 अंकों से नीचे रहा।

दिल्ली में इस साल फरवरी में 32.5 मिमी. बारिश हुई, जो 2013 के बाद से इस महीने में सबसे ज्यादा है। फरवरी 2016 में शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 293, 2017 में 267, 2018 में 235, 2019 में 242, 2020 में 240, 2021 में 281, 2022 में 225, 2023 में 237 और 2024 में 223 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में दिल्ली में एक भी दिन एक्यूआई 400 यानी गंभीर श्रेणी से ऊपर नहीं गया। ऐसे चार दिन थे जब एक्यूआई 300 और 400 (बहुत खराब) के बीच था और 10 दिन एक्यूआई 200 और 300 (खराब) के बीच था। 28 फरवरी तक ऐसे 14 दिन थे जिसमें एक्यूआई  200 (मध्यम) से नीचे था।