Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, फिलहाल ऑड-ईवन योजना लागू नहीं होगी: गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि ऑड-ईवन योजना 13 नवंबर से 20 नवंबर तक लागू नहीं होगी क्योंकि बारिश की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति सीवियर प्लस कैटगरी तक पहुंच गई थी। रात से मौसम में जो परिवर्तन हुआ है बारिश के कारण हवा की गति बढ़ने के कारण लगातार प्रदूषण के स्तर में सुधार देखा जा रहा है। अभी इस समय तक 450 से पार जो प्रदूषण का स्तर था वो लगभग 300 तक पहुंच गया है। और इसमें और सुधार की स्थिति देखी जा रही है। इसको देखते हुए अभी सरकार ने निर्णय लिया है कि 13 तारीख से 20 तारीख तक का ऑड-ईवन दिल्ली में जो लागू करने का फैसला था उससे पोस्टपोन किया जा रहा है। दिवाली के बाद दिल्ली के प्रदूषण की स्थितियों की समीक्षा की जाएगी। और अगर प्रदूषण के स्तर में अगर कोई गंभीर श्रेणी में बढ़ोतरी देखी जाती है तो आगे का निर्णय फिर उसकी समीक्षा के बाद सरकार लेगी।"

गोपाल राय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आज धनतेरस है, सभी लोगों को धनतेरस की शुभकामनाएं। कल छोटी दिवाली, परसों बड़ी दिवाली है। हर आदमी एक ही सवाल पूछ रहा है कि क्या दिवाली के बाद भी ऐसी स्थिति रहेगी। क्या लोग पटाखे फोड़गे तो फिर हालात खराब हो जाएगी। तो मेरा सभी दिल्ली के लोगों से निवेदन है कि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है सभी लोग दीये जला करके दिवाली मनाएं अच्छे से और हम कोशिश करें कि जो आज प्रदूषण की स्थिति है दिवाली के अगले दिन भी ऐसा ही मौसम रहे ऐसा ही खुशनुमहा माहौल रहे वो हम सबकी सेहत के लिए बेहतर है।"