Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली: 5400 करोड़ रुपये की लागत से बने यशोभूमि के पहले चरण का उद्घाटन, जानिए खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के द्वारका में अत्याधुनिक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि (आईआईसीसी) के पहले पार्ट का उद्घाटन किया। यशोभूमि करीब 5400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। 

8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैला ये सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन सम्मेलन और प्रदर्शनियां) सुविधाओं में शुमार होगा। 'यशोभूमि'में एक शानदार कन्वेंशन सेंटर, कई प्रदर्शनी हॉल और अन्य सुविधाएं हैं।

73,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर में 15 कन्वेंशन रूम हैं जिनमें मुख्य सभागार और 13 मीटिंग रूम शामिल हैं जिनकी कुल क्षमता 11 हजार प्रतिनिधियों की है। कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा एलईडी भी लगाया गया है। कन्वेंशन सेंटर के प्लेनरी हॉल में लगभग 6,000 मेहमानों के बैठने की क्षमता है।

भव्य बॉलरूम लगभग 2,500 मेहमानों की मेजबानी कर सकता है। इसमें 500 लोगों तक की बैठने की क्षमता वाला एक विस्तारित खुला क्षेत्र भी है। आठ मंजिलों में फैले 13 बैठक कक्षों में विभिन्न स्तरों की विभिन्न बैठकें आयोजित करने की क्षमता है। नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25'के उद्घाटन के साथ 'यशोभूमि'दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगी।