Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Delhi: दिल्‍ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों को विमान से उतारा गया, जांच जारी


दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट (Vistara flight) में बम की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण चल रहा है. सभी यात्रियों को उनके सामान सहित उतार लिया गया. विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद बम दस्ते को बुलाया गया और अभियान चलाया गया. आज सुबह 8 बजकर 53 मिनट पर जीएआर कॉले सेंटर को फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. 

नहीं मिला संदिग्ध सामान
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उचित निरीक्षण के लिए विमान को जांच के लिए अलग रखा गया और विमान में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि, उड़ान सुबह 8:30 बजे प्रस्थान करने वाली थी. यूके-971 दिल्ली से पुणे की उड़ान को गुरूग्राम में जीएमआर कॉल संटर में बम होने की धमकी मिली. विमान में 100 से अधिक यात्री मौजूद थे और सभी यात्रियों को उनके सामान सहित उतार लिया गया. 

अधिकारी ने बताया, यात्री फिलहाल टर्मिनल भवन में सुरक्षित हैं और उन्हें जलपान कराया गया. मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, जब तक सुरक्षा एजेंसियां ​​मंजूरी नहीं देतीं और उड़ान के साथ आगे नहीं बढ़तीं, तब तक विमान का समय निर्धारित नहीं किया जा सकता. सुरक्षा एजेंसियों से अंतिम मंजूरी मिलते ही फ्लाइट गंतव्य (पुणे) के लिए रवाना हो जाएगी.

हालांकि राहत की बात यह रही कि जांच में कुछ नहीं मिला. विमान में कोई भी ऐसा संदिग्ध सामान नहीं मिला जिससे हानि हो सके. फ्लाइट को पूर्ण रूप से चेक किया गया. लेकिन कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध सामान नहीं मिला है. वहीं इस पूरे मामले पर एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने बयान जारी किया है. विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इसके लिए संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. इस बीच, हम अपने ग्राहकों को नाश्ता देने के साथ-साथ अन्य असुविधाओं को कम करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं.