Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्लीः द्वारका में संदिग्ध गैस रिसाव के बाद एमसीडी स्कूल के 24 बच्चे बीमार

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के नारायणा इलाके के एक नगर निगम स्कूल में शुक्रवार को कथित तौर पर गैस रिसाव की घटना हुई है, जिसके कारण स्कूल के 24 बच्चे बीमार हो गए।

बीमार छात्र-छात्राओं में से 19 को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जबकि बाकी नौ को आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल भेजा गया।

नागरिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दोनों अस्पतालों और स्कूल पहुंचे और बीमार बच्चों की हाल-चाल ले रहे हैं। उधर एमसीडी के शिक्षा विभाग ने भी गैस रिसाव और एक साथ 24 बच्चों के अचानक बीमार पड़ने के मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, "ये चिंता का विषय है कि नगर निगम के स्कूल में 24 छात्र बीमार हो जाते हैं और उल्टी कर देते हैं। गैस कहां से आई, कैसे आई, इसकी जांच की जानी चाहिए लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि वहां एक भी गार्ड मौजूद नहीं था। शिक्षक छात्रों को लेकर। मैं शिक्षकों और आरएमएल अस्पताल को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने उन्हें चिकित्सा सहायता दी। अभी भी चार से पांच बच्चों को ऑक्सीजन दी जा रही है। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं।"