Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Delhi: G-20 शिखर सम्मेलन के चलते 9 से 11 सितंबर तक 207 ट्रेन सेवाएं रद्द

दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी गई है. उत्तर रेलवे ने शनिवार को कहा कि नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 9, 10 और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी जाएंगी। इनके अलावा 36 ट्रेन सेवाएं शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी।

बता दें कि G-20 शिखर सम्मलेन का 18वां आयोजन दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 9 से 10 सितंबर को होगा. G-20 दुनिया के 20 देशों का एक ऐसा समूह हैं, जिसमें 19 देश और यूरोपियन संघ शामील है. भारत जी20 समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।