Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर बोला हमला, कहा- प्रदूषण राष्ट्रीय मुद्दा, इस पर ध्यान देने की जरूरत

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को कहा कि बढ़ता प्रदूषण राष्ट्रीय मुद्दा है, जिसे दलगत राजनीति से परे तुरंत हल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की सरकारें एक-दूसरे पर आरोप लगाती हैं। जबकि प्रदूषण एक राष्ट्रीय मुद्दा है जिसका समाधान ढूंढना चाहिए। 

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों को नेशनल क्लीन एयर बोर्ड बनाने का सुझाव दिया। कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार से 2017 के राइट टू क्लीन एयर बिल पर गौर करने का आग्रह किया। इस बिल में देश की अगली पीढ़ी को क्लीन एयर का मौलिक अधिकार देने का प्रावधान है।