Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, वायनाड से लड़ेंगे राहुल गांधी

Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से फिर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, पार्टी ने शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी करते हुए इसकी घोषणा की। कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल अलाप्पुझा (केरल), छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से और शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे।

वेणुगोपाल ने कहा कि सूची में 15 सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार हैं जबकि 24 एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं। ये घोषणा कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 60 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर चर्चा के बाद नामों को अंतिम रूप देने के एक दिन बाद आई।

सीईसी की बैठक जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की। दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई।

बैठक में खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और वेणुगोपाल के साथ-साथ सीईसी का हिस्सा रहे दूसरे सीनियर नेता मौजूद थे।