Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कांग्रेस गंगाजल पर टैक्स की फर्जी और मनगढ़ंत जानकारी फैला रही है- अब्बास नकवी

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कांग्रेस के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा था कि कहा कि उसकी कोशिशों से केंद्र सरकार ने गंगाजल से 18 फीसदी जीएसटी वापस ले लिया।
 
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "कांग्रेस का गंगा या गंगाजल से कोई लेना-देना नहीं है। मैं आग्रह करता हूं कि वे प्रयागराज, काशी या किसी भी स्थान पर जाएं जहां गंगा बहती है और गंगा का आशीर्वाद लें, गंगाजल और 'प्रसाद' लें, उन्हें ये बिना किसी टैक्स के मिलेगा। वे ऐसा क्यों कर रहे हैं लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं? हमारे पूजा स्थलों को बुरा कहना और फर्जी और मनगढ़ंत कहानियां और सूचनाएं फैलाना उनकी आदत है।"

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर पवित्र गंगा नदी के पानी पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का आरोप लगाया था। हालांकि, केंद्रीय अप्रत्यक्ष टैक्स और सीमा शुल्क बोर्ड ने का कांग्रेस के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि पूजा और अन्य समारोहों में इस्तेमाल होने वाले गंगाजल पर ऐसा कोई कर नहीं लगाया गया था।