Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जयप्रकाश अग्रवाल को जिताने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हुए एकजुट

चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के सांझा उम्मीदवार वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल को जिताने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में एकजुट हो पूरे जोश और मुस्तैदी के साथ अपने-अपने क्षेत्र में जुट गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान जयप्रकाश लोगों को भरोसा दिला रहे हैं कि जीतने के बाद वे उनके सहयोग से उनके साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है जयप्रकाश अग्रवाल का चुनाव प्रचार गति पकड़ रहा है आज वीरवार को सुबह जयप्रकाश अग्रवाल ने दिल्ली नगर निगम में नेता सदन मुकेश गोयल से उनके आवास पर लोगों से मुलाकात कर चुनावी चर्चा की ।

देर शाम दिल्ली सरकार में मंत्री श्री इमरान हुसैन ने जयप्रकाश अग्रवाल के समर्थन में अपने विधानसभा क्षेत्र बल्लीमारान में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई जिसमें दोनों पार्टी के नेताओं- कार्यकर्ताओं ने चुनाव में श्री अग्रवाल को जिताने का संकल्प लिया। इसके अलावा श्री अग्रवाल के समर्थन में शालीमार बाग और मॉडल टाऊन विधानसभा क्षेत्र में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेताओं एंव कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक की गई। बैठक में स्थानीय बीजेपी सांसद का अपने कार्यकाल यानी 10 वर्ष तक क्षेत्र से नदारद रहने को लेकर लोगों ने काफी रोष प्रकट किया।

साथ ही मोदी सरकार  की एक वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों को लेकर काफी नाराजगी थी बैठक में श्री जयप्रकाश अग्रवाल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र में रहकर उनके सहयोग से और उनका साथ लेकर काम करेंगे। उनके (लोगों) लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। इन बैठको में विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी , पूर्व विधायक कुंवर करण सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज यादव, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र महावर, प्रमुख समाजसेवी वी के अग्रवाल सहित कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ  क्षेत्रीय नेता और प्रमुख समाज सेवी भी मौजूद थे ।