Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कनाडा के विदेश मंत्री को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों, व्यवहार के नियमों पर जानकारी की जरूरत है- राजीव डोगरा

दिल्ली: पूर्व राजनयिक राजीव डोगरा ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा और विशेष रूप से उसके विदेश मंत्री को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों, वियना सम्मेलन और व्यवहार के नियमों के बारे में जानकारी देने की जरूरत है।

डोगरा ने पीटीआई-वीडियो से उस वक्त में बातचीत की है जब जब कनाडा ने अपनी इम्यूनिटी रद्द होने के 'खतरे' का दावा करते हुए 41 राजनयिकों को भारत से वापस बुला लिया।

विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि भारत ने उन्हें शुक्रवार तक उनकी डिप्लोमेटिक इम्यूनिटी छीन लेने की धमकी दी है।

डोगरा ने कहा, "कनाडाई विदेश मंत्री हमेशा की तरह ये गलत कह रहे हैं कि भारत ने जो कदम उठाया है वो अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के खिलाफ है। अंतरराष्ट्रीय मानदंड किसी मेजबान राज्य को, इस मामले में भारत को, उसके निर्धारण के अनुसार संख्या (राजनयिक कर्मचारियों की) को सीमित करने से नहीं रोकते हैं।"