Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

दिल्ली-एनसीआर में 2.50 रुपये सस्ती हुई सीएनजी, ये होगी नई कीमत

New Delhi: दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दामों में कटौती की गई है। सीएनजी 2.50 रुपये कम हो गई है। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में सीएनजी के दाम कम हो गए हैं। नई कीमतें सात मार्च को सुबह छह बजे से लागू हो गई है।

महानगर गैस लिमिटेड ने महाराष्ट्र में सीएनजी की कीमत 2.50 रुपये प्रति किलो घटाकर 73.50 रुपये कर दी है। कंपनी की ओर से बताया गया कि सीएनजी की कीमतों में कटौती की वजह लागत में कमी आना है, जिसके कारण कंपनी ने कीमतों घटाने का ऐलान किया है। 

दिल्ली में ऑटोरिक्शा मालिकों ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि वे थोड़ी बचत कर सकते हैं। हालांकि यात्रियों के लिए यात्रा दर वही रहेगी। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने सरकार से पेट्रोल की कीमत में कटौती करने की मांग की।