Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली के लोगों को लेकर सीएम चिंतित: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से सरकार को एक और निर्देश जारी किया है। 

ये निर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ा हुआ है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फेंस कर सीएम केजरीवाल के इस निर्देश के बारे में जानकारी दी है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी की हिरासत में होने के बावजूद सीएम केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की सेहत की चिंता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को लगता है कि उनके जेल में जाने से दिल्ली में किसी को भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में दवा नहीं है और कई जगह मुफ्त टेस्ट नहीं हो रहे है।