Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली दौरे पर सीएम धामी, कहा- बड़े उद्योग समूह उत्तराखंड में आने के इच्छुक

सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार को दिल्ली दौरे पर है. साथ ही सीएम धामी ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास कर रहे है. कई लोग अन्य पार्टियों का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे है. आगे उन्होंने कहा कि बागेश्वर में जिस तरह चंदन रामदास ने दास बनकर बागेश्वर की सेवा की है अब उनकी पत्नी को जनता का आर्शीवाद मिलेगा. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की.

बागेश्वर विधानसभा सीट उप चुनाव जीतने का भरोसा
सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर में मुकाबले जैसी कोई चीज नहीं है. इस चुनाव में बंपर वोटों से जीत हासिल करेगी. पार्टी के साथ हमेशा से लोगों का सपोर्ट रहा है और आर्शीवाद मिलता रहा है. दरअसल बागेश्वर से बीजेपी के एमएलए चंदन रामदास का निधन हो गया था. इस कारण बागेश्वर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. बागेश्वर में 5 सितंबर को मतदान होने है और 8 सितंबर को मतगणना होगी. 

आपदा पर बोले सीएम धामी
आपदा पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य में सक्रिय मानसून के कारण बहुत तबाही हुई है. केंद्र सरकार ने एक टीम भेजी है. हम आपदा के बाद के प्रभावों को कम करने के लिए कोशिश कर रहे हैं. आपदा से प्रभावित लोगों को राहत दिलाने के साथ ही सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. आपदा को लेकर लगातार बैठक की जा रही है. हर संभव मदद प्रभावित इलाकों में दी जा रही है. 

सीएम धामी के दिल्ली दौरे का उद्देश्य
सीएम धामी तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. यहां वो अनेक केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम धामी इस साल दिसंबर में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे है. ऐसी संभावना है कि कुछ बड़े इन्वेस्टर्स के साथ सीएम धामी दिल्ली में मुलाकात करेंगे. इन मुलाकातों से इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले निवेश की तस्वीर साफ होगी.