Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा- आज नहीं तो कल सच बताना होगा

दिल्ली शराब घोटाला: भारतीय जनता पार्टी ने शराब घोटाले को लेकर गुरुवार को दिल्ली में राजघाट के पास मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी नेता हर्ष वर्धन ने कहा, ''आज नहीं तो कल, उन्हें (अरविंद केजरीवाल को) (ईडी के सामने) पेश होना होगा और सच बताना होगा।''

मनोज तिवारी ने केजरीवाल की "संभावित गिरफ्तारी" के बारे में आप नेताओं की टिप्पणियों पर सवाल उठाया।

मनोज तिवारी ने कहा, "मैं कह रहा हूं कि ये संभव है कि वो (अरविंद केजरीवाल) गिरफ्तार हो सकते हैं, आम आदमी पार्टी के मंत्री कह रहे हैं कि वो गिरफ्तार हो सकते हैं, तो उन्हें ये भी बताना चाहिए कि वे किस आधार पर ऐसा कह रहे थे। राघव चड्ढा पर एक नजर डालें और आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी। “

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुरुवार को ईडी के सामने पेश नहीं होने पर सूत्रों ने बताया कि  ईडी एक नया समन जारी कर सकती है।