Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बीजेपी प्रवक्ता ने नीतीश सरकार पर लगाए आरोप, कहा- जाति सर्वेक्षण के नाम पर किया 500 करोड़ रुपये का दुरुपयोग

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने सोमवार को बिहार जाति सर्वेक्षण के नाम पर 500 करोड़ रुपये के गलत इस्तेमाल को लेकर नीतीश कुमार सरकार टिप्पणी की।

अजय आलोक ने कहा, "ये जाति जनगणना नहीं है, ये सिर्फ जाति आधारित सर्वेक्षण है। इससे आपको (नीतीश कुमार) क्या मिलेगा? कहीं भी जाति की सामाजिक आर्थिक स्थिति का जिक्र नहीं है। इसका लाभ किसे मिलेगा? आरक्षण की क्रीमी लेयर में कौन आएगा? ऐसे कई सवाल हैं। सर्वेक्षण से आपको क्या मिलेगा? क्या आप इस सर्वेक्षण के आधार पर कल्याणकारी योजनाएं बनाने जा रहे हैं? आपने नाम पर 500 करोड़ रुपये का गलत इस्तेमाल किया है। दिखावा करना बंद करें।"

बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को जाति सर्वे के नतीजे जारी किए। पता चला कि ओबीसी और ईबीसी राज्य की कुल आबादी का 63 फीसदी हैं।