Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, AAP पर लगाया टेंडर घोटाले का आरोप

बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय (डीजेबी) के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि आप सरकार टेंडर जारी करने में भ्रष्टाचार कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीजेबी अपने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने के लिए फर्जी टेंडर देकर घोटाला कर रही है।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि डीजेबी का घोटाला शराब घोटाले से भी बड़ा है, जिसमें उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप नेताओं को जेल की हवा खानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि डीजेबी में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां टेंडर जारी किए गए, भुगतान किया गया, लेकिन कोई काम नहीं किया गया।

आरोपों पर आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। सचदेवा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता डीजेबी के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए दिल्ली के हर घर तक जाएंगे।