Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

CM केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा

दिल्ली में मंगलवार को बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए और उनसे दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफे की मांग की।

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल हिरासत में रहते हुए भी दिल्ली के सीएम के रूप में काम करते रहेंगे।

एएपी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। कई सड़कें बंद कर दी गई हैं।

पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों पर भी दो गेट बंद कर दिए गए हैं।

मेट्रो स्टेशनों के आस-पास बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार रात को शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेशी के बाद 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में भेज दिया गया है।