Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बीजेपी नेता ने धीरज साहू पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस भ्रष्टाचार में शामिल लोगों का जमावड़ा

दिल्ली: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस वो जगह है जहां सभी भ्रष्ट लोग इकट्ठा होते हैं। नकवी ने 351 करोड़ रुपये के घोटाले में कांग्रेस सांसद धीरज साहू की कथित संलिप्तता पर प्रतिक्रिया दी।

नकवी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों का जमावड़ा है। नागरवाला मामले से लेकर इस आदमी (धीरज साहू) के घोटाले तक, नकदी का पहाड़ सामने आ रहा है। इसके पीछे जो लोग हैं उनके नाम भी सामने आ रहे हैं। कांग्रेस के सभी भ्रष्ट लोगों का असली चेहरा सामने आ रहा है।

छह दिसंबर को आयकर विभाग ने झारखंड में कांग्रेस के सांसद धीरज प्रसाद साहू के स्वामित्व वाली ओडिशा में बनी बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (कंपनी) में छापा मारा था। विभाग ने साहू के दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी की। 

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा कि तलाशी के दौरान बरामद नकदी की कीमत अब 350 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।