Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

बीजेपी अपने एजेंडे के मुताबिक बदल रही कानून, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मोदी सरकार पर लगाए आरोप

Criminal Justice System: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को मानसून सत्र के आखिरी दिन कहा कि समर्थकों से सलाह किए बिना जल्दबाजी में जरूरी विधेयक पेश किए गए। आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार के लिए कई विधेयकों का जिक्र करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इन कानूनों को संसद में पेश करने से पहले इस पर चर्चा होनी चाहिए थी।

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि दूसरे विधेयकों के लिए भी विपक्ष की चिंताओं पर विचार नहीं किया गया। बीजेपी अपने एजेंडे के मुताबिक कानूनों को बदलने के लिए बेताब है।

आपराधिक कानूनों में बदलाव करते हुए केंद्र ने शुक्रवार को लोकसभा में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए तीन विधेयक पेश किए। इनमें राजद्रोह कानून को निरस्त करने का प्रस्ताव है और अपराध की व्यापक परिभाषा के साथ नया प्रावधान पेश किया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) विधेयक 2023 पेश किया। सीआरपीसी को बदलने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) विधेयक 2023 और भारतीय साक्ष्य (बीएस) विधेयक 2023 भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेगा।