Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा, कहा- शाहजहां शेख को ईडी को क्यों नहीं सौंपा

New Delhi: बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को टीएमसी नेता शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल सीआईडी की हिरासत में रखे जाने और ईडी को नहीं सौंपे जाने पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि अगर उसकी गिरफ्तारी ईडी के विषय पर की गई है तो पश्चिम बंगाल पुलिस उनको ईडी को क्यों नहीं सौंप रही है। 

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ममता सरकार ने उन्हें सुरक्षित रखा है। अब उन्हें फिर से पश्चिम बंगाल पुलिस की सुरक्षित हिरासत में रखा गया है, ताकि सीबीआई या ईडी उन्हें गिरफ्तार न कर सकें। 

उन्होंने ये भी कहा कि "मित्रों लगभग अब तक 56 दिन तक गायब रहने के बाद अचानक शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हो गई। अब ये सोचने वाली बात है कि जैसे ही कोर्ट ने ईडी के मामले में गिरफ्तारी का प्रिवेंशन हटाया गया। पहली बात, संदेशखाली के विषय पर महिलाओं के अत्याचार की कोई भी धारा बलात्कार या बलात्कार के लिए प्रेरित करने की कोई भी धारा नहीं लगाई गई है। दूसरी बात ये भी बहुत साफ हो गया कि जो पश्चिम बंगाल सरकार स्टैंड ले रही थी कि गिरफ्तारी पर रोक है उसका संदेशखाली के गुनाहों से कोई लेना देना नहीं था। तीसरी बात उन्होंने जो ईडी के विषय के ऊपर गिरफ्तारी की रोक हटने के बाद गिरफ्तार किया तो मैं बहुत साफ पूछना चाहता हूं कि यदि आपने ईडी के विषय पर गिरफ्तार किया है तो पश्चिम बंगाल सरकार उन्हें ईडी को क्यों नहीं सौंप दे रही है। मतलब बहुत साफ है कि अभी तक इस बात को पूरे संदेह के साथ कहा जा सकता है बल्कि पुख्ता संदेह के साथ कहा जा सकता है कि शाहजहां शेख महफूज ठिकाने पर ममता सरकार की रहमत पर कही पर महफूज था, और अब उसे दुबारा हिफाजत देने के लिए ताकि वो ईडी और सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार ना किया जा सके। वो पश्चिम बंगाल पुलिस की मेहमान नवाजी में चला गया है।"