Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

BJP ने TMC के धरना प्रदर्शन को बताया 'नाटक', कहा- सीएम ममता के भतीजे पर कई मामले दर्ज

दिल्ली: बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार को दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को 'नाटक' करार दिया। उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर कई मामले दर्ज हैं।

बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस नेताओं का एक समूह मंगलवार को धरने पर बैठ गया। उनका ये धरना रात करीब नौ बजे तक जारी रहा, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और मंत्रालय परिसर से बाहर निकाल दिया।

ये घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब पश्चिम बंगाल को फंड जारी करने को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच रस्साकशी तेज हो गई और तृणमूल कांग्रेस ने लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन किया।

महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट पर दो घंटे तक धरना देने के एक दिन बाद अभिषेक बनर्जी ने पार्टी सांसदों, राज्य के मंत्रियों और मनरेगा श्रमिकों सहित समर्थकों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।