Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भाजपा कैंडिडेट बनाने से पहले योग्यता नहीं देखती

New Delhi: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईस्ट दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के राजनीति से संन्यास देने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, "बीजेपी टिकट देने से पहले उम्मीदवार की योग्यता नहीं देखती, उनकी प्रतिबद्धताओं को नहीं देखती। ये प्रतिनिधि न तो अपने इलाके में कोई काम करता है और न ही अपने लोगों के बीच जाता है।"
उन्होंने कहा कि बीजेपी के ईस्ट दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है कि वो अपने राजनैतिक जीवन से संन्यास लेना चाहते हैं। इसका साफ मतलब है कि बीजेपी उन्हें ईस्ट दिल्ली से टिकट देने से इनकार कर रही है। लोगों के प्रति उनकी क्षमता और प्रतिबद्धता की जांच किए बिना किसी को भी चुनना बीजेपी की प्रवृत्ति है। पिछले पांच सालों से गौतम गंभीर ने अपने क्षेत्र में कुछ नहीं किया है।

आतिशी ने आगे कहा, "ऊपर से नीचे तक, कोई भी बीजेपी नेता न तो निर्वाचन क्षेत्र में दिखता है और न ही कोई काम करता है।"