Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली में एक्यूआई के ‘ज्यादा गंभीर’ होने पर कराई जाएगी आर्टिफिशियल रेन

New Delhi: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर प्लस यानी ज्यादा गंभीर कैटेगरी में पहुंचता है तो आर्टिफिशियल बारिश के बारे में फैसला लिया जाएगा।

गोपाल राय ने फिर दोहराया कि ऑड-ईवन और आर्टिफिशियल रेन इमरजेंसी उपाय हैं। उनके मुताबिक अगर एक्यूआई 450 के पार पहुंचता है तो इस पर फैसला लिया जाएगा। दिल्ली की एयर क्वालिटी आज सुबह ‘गंभीर’ कैटेगरी में पहुंच गई। लोगों को सुबह राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की चादर दिखाई दी।

सीपीसीबी के मुताबिक बुराड़ी में सुबह आठ बजे एय़र क्वालिटी इंडेक्स 356 यानी बहुत खराब कैटेगरी में जबकि इसी समय आईटीओ पर एक्यूआईं 424 यानी गंभीर कैटेगरी में दर्ज किया गया।

एयर क्वालिटी इंडेक्स में शून्य से 50 अंक तक हवा की क्वालिटी को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 के स्तर को ‘खराब’, 301 से 400 के स्तर को ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के स्तर को ‘गंभीर’ और 450 से ज्यादा के स्तर को ‘गंभीर प्लस’ कैटेगरी में रखा जाता है।

गोपाल राय ने कहा कि “ऑड-ईवन और आर्टिफिशियल रेन ये दोनों इमरजेंसी मेजर है तो ये अगर एक्यूआई का स्तर 450 से ऊपर जाता है सीवियर प्लस कैटेगरी में तो उसके बाद फिर स्थितियों का मूल्यांकन करके सरकार निर्णय लेगी।”