Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Delhi Metro slab accident: मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को स्लैब हादसे में मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर स्लैब गिर गया था जिसमें एक 53 साल के शख्स की मौत हो गई थी। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है। 

डीएमआरसी के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा कि डीएमआरसी के दो अधिकारियों, एक मैनेजर और सिविल विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को जांच चलने तक सस्पेंड कर दिया गया है। डीएमआरसी के मुताबिक पिंक लाइन पर गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे स्टेशन की 'अप' प्लेटफॉर्म की दीवार का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया था।