Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

तिहाड़ जेल के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, केजरीवाल की हिरासत बढाए जाने पर जताया विरोध

Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने के खिलाफ सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल के बाहर प्रदर्शन किया। एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल तक अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल पहुंचने से पहले सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ता झंडे लेकर और 'मैं भी केजरीवाल' लिखी टी-शर्ट पहने हुए जेल के एंट्री गेट पर इकट्ठा हुए और नारेबाजी की। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तिहाड़ जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून-व्यवस्था की स्थिति का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, "प्रदर्शन की वजह से दिल्ली कैंट से तिलक नगर की ओर जाने वाले रास्ते में जेल रोड पर ट्रैफिक पर असर पड़ेगा।" ईडी की हिरासत खत्म होने के बाद केजरीवाल को स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया।

ईडी ने केजरीवाल की 15 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए कहा कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। अगले दिन उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।