Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक नया अध्याय शुरू, कांग्रेस ने लॉन्च किया 'डोनेट फॉर न्याय'

New Delhi: कांग्रेस ने शनिवार को अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए क्राउड फंडिंग अभियान 'डोनेट फॉर न्याय' लॉन्च किया। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि लोग अपनी इच्छा अनुसार दान कर सकते हैं। माकन ने कहा कि पार्टी ने शुरुआती दो घंटों में क्राउड फंडिंग के जरिए दो करोड़ रुपये जुटाए हैं। पार्टी ने एक क्यूआर कोड भी लॉन्च किया, जिसे स्कैन कर लोग दान कर सकते हैं। ये क्यूआर कोड भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बसों पर लगाया जाएगा। दान देने वाले सभी लोगों को राहुल गांधी का एक पत्र और सर्टिफिकेट मिलेगा।

माकन ने कहा कि "आज हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं जो है 'डोनेट फॉर न्याय' और ये सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। अगर कोई व्यक्ति प्रति किलोमीटर एक पैसा भी दान करता है तो 67 रुपये और अगर 10 पैसे प्रति किलोमीटर भी दान देता है तो कुल 670 रुपये होंगे। मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि हमने पिछले दो घंटे में दो करोड़ रुपये इकट्ठे किए हैं। हमने ये क्यूआर कोड लॉन्च किया है। ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बसों में होगा और लोग इस क्यूआर कोड का इस्तेमाल उपयोग करके दान भी कर सकते हैं।"